पहली बार ऑनलाइन परीक्षा में सब्जेक्टिव प्रश्न


 राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (यूआईटी) बीटेक के छात्रों की ऑनलाइन परीक्षा करा रहा है। इस बार ऑब्जेक्टिव प्रश्नों के अलावा पहली बार सब्जेक्टिव प्रश्न भी छात्रों से पूछे जा रहे हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ. देवानंद हिंडोलिया का कहना है कि अभी पायलट प्रोजेक्ट के तहत इसकी शुरुआत की गई है। इसमें छात्रों से की-बोर्ड के माध्यम से उत्तर लिखवाए जा रहे हैं।



मूल्यांकन भी ऑनलाइन कराया जाएगा, ताकि परीक्षा व्यवस्था काे पेपरलेस बनाया जा सके। बीटेक की आईटी ब्रांच के थर्ड सेमेस्टर के छात्रों के साथ यह प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। इसमें करीब 70 छात्रों की परीक्षा ली जा रही है। इसके लिए हैदराबाद की एक कंपनी की मदद ली जा रही है। इस सेमेस्टर के सभी पांचों विषयों की परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से कराई जा रही है। एक पेपर आयोजित हो गया है। शेष पेपर 18 नवंबर तक आयोजित किए जाएंगे।



एक्सपर्ट को की-वर्ड पासवर्ड देकर कराएंगे मूल्यांकन
ऑनलाइन प्रश्नों में सिर्फ ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएं तो मूल्यांकन आसान होता है। इस बार छात्रों से थ्योरी में उत्तर लिखवाए जा रहे हैं, इसलिए यह चुनौतीपूर्ण है। डॉ. हिंडोलिया ने बताया कि मूल्यांकन भी ऑनलाइन ही कराया जाएगा। मूल्यांकन के लिए सब्जेक्ट एक्सपर्ट को कॉन्फिडेंशियल की-वर्ड व उसका पासवर्ड उपलब्ध कराकर छात्रों की डिजिटल कॉपी भेजी जाएगी। इसमें वह मूल्यांकन कर मार्किंग कर सकेगा।