पंचकूला कंज्यूमर फोरम की ओर से बायजूस लर्निंग एप और इसकी ऐड करने वाले बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है। नोटिस जारी कर दोनों को 30 दिसंबर 2019 को होने वाली अगली सुनवाई में मौजूद होकर जवाब दायर करने को कहा गया है।
इस तरह का यह पहला ऐसा मामला है जिसमें कंज्यूमर फोरम की ओर से कंपनी और उसका विज्ञापन करने वाले अभिनेता को नोटिस जारी किया गया है। वकील पंकज चांदगोठिया ने बताया कि कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत कंपनी के साथ-साथ शाहरूख खान को भी नोटिस जारी किया गया है।
आमतौर पर बच्चे बड़ी सेलिब्रिटी की ओर से ऐड किए जाने वाले ब्रांड पर भरोसा करते हैं और उसका इस्तेमाल भी करते हैं। सेक्टर-6 की मानस्वी जैन 10वींं क्लास में पढ़ती है। मानस्वी के पिता मनीष जैन के पास बायजूस लर्निंग एप के करियर काउंसलर ध्रुव शर्मा अपना एप बेचने पहुंचे।
मानस्वी के पिता को एप खरीदने के लिए तैयार भी कर लिया। कंज्यूमर के घर जाकर एप को पूरी तरह से डेमो दिया गया। मानस्वी को मेडिकल फील्ड में आगे पढ़ाई करनी थी। ऐसे में करियर काउंसलर ध्रुव शर्मा ने उन्हें व उनके पिता को 3 साल के पैकेज लेने को तैयार कर लिया।
मानसी के पिता मनीष जैन ने बताया कि उन्हें पैकेज खरीदने के समय बताया गया था कि अगर पैकेज खरीदने के 15 दिन के भीतर उन्हें पैकेज पसंद नहीं आया तो वे अपना पैसा वापस ले सकते हैं। कंज्यूमर के पिता ने पैकेज प्रोग्राम खरीदने के लिए कुछ दिन सोचने का समय मांगा।
यहां तक कि लर्निंग एप कंपनी के करियर काउंसलर की ओर से एप की कुल राशि 1 लाख पर करीब 12 से 13 प्रतिशत डिस्काउंट देने की बात कही। 1 सितंबर 2019 को कंज्यूमर के पिता ने अपनी बेटी की मेडिकल फील्ड की बेहतरीन पढ़ाई के लिए लर्निंग का पैकेजिंग प्रोग्राम खरीदा और उसके बदले में उन्होंने 88500 रुपए दिए।
पिता ने बताया कि बॉलीवुड स्टार शाहरूख खान जिस ब्रांड की ऐड कर रहे हों, वह वह गलत नहीं होगा, इसलिए उन्होंने लर्निंग एप पैकेज खरीदा। 10 सितंबर 2019 से पैकेज का इस्तेमाल करना शुरू किया। कुछ दिनों बाद कंज्यूमर पैकेज के माध्यम से मिलने वाले स्टडी मैटीरियल से मानस्वी संतुष्ट नहीं हुई और उन्होंने लर्निंंग एप काउंसलर ध्रुव शर्मा को गलत काउंसलिंग दिए जाने की बात कही।